हाजीपुर, जून 5 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 के सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में राजद के नगर निर्वाचन पदाधिकारी पप्पू कुशवाहा एवं सहायक नगर निर्वाचन पदाधिकारी नेहा देवी के देखरेख में संगठनात्मक चुनाव सम्पन हुआ। इस दौरान नगर अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से दीपक सिंह चंद्रवंशी दुबारा राजद नगर अध्यक्ष चुने गए। इस मौके पर निर्वाचित राजद नगर अध्यक्ष दीपक सिंह चंद्रवंशी ने दुबारा यह दायित्व सौंपने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति अभार जताया और कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाते रहूंगा। और पार्टी संगठन की मजबूती के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। दीपक सिंह चंद्रवंशी को दुब...