मैनपुरी, अक्टूबर 16 -- मैनपुरी। सुदिती ग्लोबल एकेडमी में दीपावली के तहत दीपक सज्जा प्रतियोगिता उत्साह के साथ आयोजित की गई। प्रतियोगिता जूनियर (कक्षा 5 से 8) एवं सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 11) में हुई। विद्यालय के चारों सदनों धर्मा, शक्ति, शांति और समृद्धि के विद्यार्थियों ने मिट्टी के दीपकों को आकर्षक रंगों, मोतियों, मिरर वर्क और पारंपरिक डिजाइनों से सजाकर अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने वोकल फॉर लोकल का संदेश देते हुए स्थानीय कारीगरों के परिश्रम को सम्मान दिया और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए इको-फ्रेंडली रंगों का प्रयोग किया। निर्णायक मंडल प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन, प्रबंध निदेशक डा. लव मोहन, उप प्रधानाचार्य जयशंकर तिवारी, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर प्रणिता सिंह और सदन समंवयक तीरथ दीक्षित ने रचनात्मकता,...