कटिहार, जून 4 -- मनसाही,एक संवाददाता। मनसाही प्रखंड के फुलहरा पंचायत भवन के प्रांगण में मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया। बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी असीम भौमिक और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कुमार की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गई। बैठक में राजद कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निवर्तमान अध्यक्ष दीपक कुमार निराला को पुनः निर्विरोध तीसरी बार राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। निर्विरोध चुने गये प्रखंड अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं का स्नेह और प्यार मुझे फिर से मिला है, मैं सभी के आशा व विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर राजद नेता संतोष यादव, रामचन्द्र यादव, रामानंद मंडल, गंगा चौधरी, जुबेर आलम, अबू शमा, अभिनाश कुमार सुधांशु,...