लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान से समाजवादी चिंतक और बौद्धिक सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने मुलाकात कर तुलसीदास विरचित रामचरित मानस, साहिर लुधियानवीं की परछाइयां समेत स्वलिखित कई पुस्तकें भेंट कीं। रामचरित मानस को आजम खान ने बड़े सम्मानभाव से माथे से लगाया और पढ़ने के बाद विश्वविद्यालय की पुस्तकालय में रखने को कहा। इस अवसर पर संवाद के दौरान समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र ने कहा कि भारतीय परिप्रेक्ष्य में रामराज्य और समाजवाद समदर्शी हैं , दोनों भारतवर्ष की महान आदर्शगत अवधारणाएं हैं। आज़म खान ने दीपक मिश्र से रामराज्य और समाजवाद पर सार्थक और सतत बहस चलाने को कहा ताकि समाज में व्याप्त भ्रम दूर हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...