रांची, दिसम्बर 21 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। स्वर्णरेखा फुटबॉल क्लब सिकिदिरी द्वारा आयोजित 12वें सद्भावना चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब दीपक ब्रदर्स एफसी रांची ने जीत लिया है। रविवार को सिकिदिरी के फुटबॉल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में दीपक ब्रदर्स ने लिटिल स्टार एफसी हुलहुंडू को 3-1 से पराजित किया। मैच के पहले हाफ में हुलहुंडू के समीर ने 10वें मिनट में गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन 20वें मिनट में दीपक ब्रदर्स के ललित ने गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दीपक ब्रदर्स के विदेशी स्टार ओटिगा ने 42वें मिनट में और फ्रैंक ने 58वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी। आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को तीन लाख रुपये और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को दो लाख रुपये तथा ट्र...