चम्पावत, फरवरी 11 -- चम्पावत। जिला अस्पताल में सोमवार की देर शाम आपात स्थिति आने पर स्थानीय युवा दीपक बिनवाल ने महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई। जिला अस्पताल में रात को बी पॉजिटिव रक्त ग्रुप की आवश्यकता होने पर दीपक बिनवाल से संपर्क किया गया। जिस पर दीपक ने तत्काल अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया, जिससे मरीज की जान बच गई। इससे पहले भी दीपक आपात स्थिति में पांच बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में रक्तदान को लेकर अभी भी कई भ्रांतियां है। जिसके कारण वह रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते हैं। कहा कि हर व्यक्ति को छह महीने में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचती है। साथ ही रक्तदाता को शारीरिक दृष्टिकोण से भी काफी फायदा होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...