आगरा, जुलाई 17 -- कासगंज लायंस क्लब कासगंज सद्भावना की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। दीपक मेहरा को लांयस क्लब सद्भावना का अध्यक्ष व सुधीर गौतम को सचिव बने हैं। बुधवार को बैठक के दौरान क्लब के अन्य सदस्यों की भी घोषणा की गई। बुधवार को शहर के बस स्टैंड के निकट एक होटल में आयोजित लायंस क्लब की बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। लायन राकेश चोला व मनोज पांडेय ने सर्वसम्मति से दीपक मेहरा के अध्यक्ष व सुधीर गौतम के सचिव नियुक्त होने की घोषण की। कोषाध्यक्ष गजेंद्र गोयल, उपाध्यक्ष प्रथम लायन अजय गुप्ता के साथ ही चेयरमैन व सात निर्देशक भी षोषित किए गए। नव गठित क्लब लायंस क्लब कासगंज बंदेमातरम के अध्यक्ष विकास गुप्ता, सचिव अमित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रामानंद वार्ष्णेय का भी स्वागत किया गया। लायंस क्लब कासगंज डायमंड से नव नियुक्त जो...