हल्द्वानी, मार्च 9 -- हल्द्वानी। भारत विकास परिषद शाखा का वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम रविवार को रामपुर रोड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम प्रांतीय संरक्षक चुनाव अधिकारी शशि भूषण गर्ग और प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ. विनय खुल्लर के निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें दीपक बख्शी को सर्वसम्मति से शाखा अध्यक्ष चुना गया। जबकि डॉ. निधि अग्रवाल को सचिव, अमित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर क्षेत्रीय संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, आरके गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज, डॉ. अभिषेक मित्तल, एकता, विपुल अग्रवाल, मीनू, सौम्या, प्रदीप बिष्ट, दीपक बख्शी, अतुल राजपाल, नीतू, जितेंद्र साहनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...