प्रयागराज, मई 12 -- इलाहाबाद उपभोक्ता संरक्षण समिति की रामबाग में हुई बैठक में दीपक अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही पूर्व में समिति के किए गए कार्यों की समीक्षा हुई। दीपक अग्रवाल ने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि हर नागरिक उपभोक्ता है। आम नागरिकों को दी जाने वाली सेवाएं और सरकार की नागरिकों के लिए बनाई जा रही योजनाओं को क्रियान्वित करने, उसका लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे सभी पर चर्चा की। उन्होंने विशेष जोर दिया कि हर दिन के उपयोग की वस्तुओं की गुणवत्ता पर दिन प्रतिदिन प्रश्न चिह्न लग रहा है। यह गंभीर मामला है, इस पर सरकार ने कई सख्त नियम भी बनाए हैं। सभा में प्रमोद बंसल, अरविंद भार्गव, कन्हैया अग्रवाल, बीके यादव, श्याम दुआ, असीम मुखर्जी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...