हल्द्वानी, मई 3 -- भीमताल। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। भारत सरकार में केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठवाले ने शास्त्री भवन दिल्ली में अपने कार्यालय में कार्यकारिणी का गठन करते हुए भीमताल के दीपक पांडे को प्रदेश उपाध्यक्ष, रविंद्र कुंजवाल सचिव, नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रेम रावत और उपाध्यक्ष कमल पाठक को नियुक्त किया गया। साथ ही पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए। मंत्री ने सभी से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लोगों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया। इस दौरान कमल बेलवाल, राम सिंह, राजकमल, अभिषेक आर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...