लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ एमएसीटी बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को राणा प्रताप मार्ग स्थित मोती महल लॉन प्रांगण में आयोजित किया गया। इस मौके पर बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव मौजूद रहीं। दोपहर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल (एमएसीटी) बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक प्रकाश बाजपेयी, महामंत्री सत्य नारायण यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह और उपाध्यक्ष (मध्य) राकेश कुमार शर्मा व रितेश कुमार गुप्ता और कनिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार यादव ने शपथ ली। इसके साथ ही संयुक्त मंत्री पद पर आलोक कुमार यादव, दिव्या गुप्ता, दिव्यांशु सिंह, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी शपथ ली। इस अवसर...