अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़ । खंड शिक्षा अधिकारी जवां ने दीपक पब्लिक स्कूल टमकौली का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया। निरीक्षण में पाया कि स्कूल के पास मान्यता है, पर यूडायस नंबर नहीं है। स्कूल मानकों के विपरीत संचालित हो रहा है। निरीक्षण के समय विद्यालय में लगभग 100 छात्र-छात्रा उपस्थिति पाए गए। विद्यालय में कार्यरत स्टाफ अप्रशिक्षित पाया गया। विद्यालय वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं मिला। स्कूल के कक्ष में पूरा अंधेरा पाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को मान्यता प्रत्याहरण को पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...