बिजनौर, मार्च 5 -- बिजनौर। रालोद के जिला अध्यक्ष नागेंद्र पवार ने रालोद की जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। नगर अध्यक्ष सदर बिजनौर दीपक डबास मनोनीत किए गए हैं। रालोद की नई जिला कार्यकारिणी में 8 जिला उपाध्यक्ष, 14 जिला महामंत्री,8 विधानसभा अध्यक्ष, 22 विशेष आमंत्रित सदस्य, 65 कार्यकारिणी सदस्य, 22 जिला सचिव मनोनीत किए गए हैंl रालोद की कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष सदर बिजनौर दीपक डबास और जिला मीडिया प्रभारी लवकुश फौजी को मनोनीत किया गया है। जिला उपाध्यक्ष मास्टर विजय पाल सिंह, अतीक मिर्जा और प्रीतम सिंह व जिला महामंत्री लव कुमार प्रधान, शेर सिंह, विजय चौहान आदि को मनोनीत किया गया है । रालोद के जिला अध्यक्ष नागेंद्र पवार ने बताया कि रालोद की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। साथ ही रालोद के पदाधिकारी से पार्टी को मजबूत करने के लिए भी कहा ...