सहारनपुर, नवम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन, लखनऊ के त्रैवार्षिक चुनाव 2025-28 में टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन सहारनपुर के सदस्य दीपक जैन एडवोकेट ने प्रदेश के संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) पद पर भारी मतों से विजय हासिल की। सहारनपुर पहुंचने पर टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने दीपक जैन का माल्यार्पण कर एवं पुष्प बुके देकर भव्य स्वागत किया। दीपक जैन एडवोकेट ने अपनी जीत का श्रेय राकेश जैन, ज्ञानपाल गुप्ता, चंद्रमोहन शर्मा, एच.के. अरोड़ा और प्रियांक भारद्वाज को देते हुए कहा कि यह जीत पूरे सहारनपुर अधिवक्ता परिवार की है। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों को मजबूत करने और कर अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया। रवि प्रकाश, प्रवीण सूरी,अनिल गुप्ता, संजय धीमान, मनोज जैन, विनोद सिंघल, उमंग जैन, अंशुल भारद्वाज, जितेंद्र,शशांक,...