नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- बिग बॉस 19 में शनिवार को फैमिली वीक खत्म हुआ। आखिरी में मालती चाहर के भाई घर में आए। शनिवार को मालती चाहर के भाई दीपक ने अपनी बहन को बसीर अली की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाने को लेकर डांट लगाई। दीपक ने कहा कि उन्होंने अमाल से पूछा था कि क्या बसीर स्ट्रेट हैं? वो बहुत गलत था। मालती ने अपनी सफाई देनी चाही तो दीपक ने उन्हें कहा कि वो उनसे ये पूछ ही नहीं रहे हैं कि उन्होंने क्यों बोला। दीपक ने लगाई मालती की गलती दीपक ने मालती से कहा, तूने भी यहां अमाल के साथ बैठकर पूछा था कि बसीर स्ट्रेट है क्या? वो भी सेम टॉपिक पर ही है, वो यहां नहीं बोल सकते। इसपर मालती ने हैरानी से पूछा कि वो दिखा दिया इन्होंने? दीपक ने कहा- बिल्कुल, मैम का भी दिखाया जब उन्होंने बोला तो, तेरा भी दिखाएंगे ही। दीपक ने लगाई मालती की क्लास इसके बाद दीपक ने ...