हरिद्वार, मई 15 -- हरिद्वार। नगर निगम में रिक्त पड़े सहायक नगर आयुक्त के पद के लिए नए अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। शहरी विकास के उपसचिव प्रदीप कुमार शुक्ल ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। नैनीताल नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात दीपक गोस्वामी को नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त का नया दायित्व सौंपा है। नगर निगम के भूमि घोटाले के बाद सहायक नगर आयुक्त को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से सहायक नगर आयुक्त का पद रिक्त पड़ा था। लेकिन उपसचिव शहरी विकास के आदेश के बाद जल्द ही सहायक नगर आयुक्त का कार्यभार दीपक गोस्वामी संभालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...