हरिद्वार, मई 22 -- हरिद्वार। नगर निगम में प्रभारी उप नगर आयुक्त के पद पर दीपक गोस्वामी की तैनाती हो गई है। गुरुवार को दीपक गोस्वामी ने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। नैनीताल नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात दीपक गोस्वामी को पहले नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात किया था। लेकिन उप सचिव शहरी विकास प्रदीप कुमार शुक्ल द्वारा जारी पत्र में यह भी लिखा गया कि आदेश में संशोधन करप्रभारी उप नगर आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...