फरीदाबाद, मई 27 -- फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में स्कूल प्रबंधन समिति के पुनर्गठन हेतु अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें शिक्षक अजय गर्ग, कदम, मीनू, किरण, दीपांजलि शर्मा सहित अन्य सदस्य तथा विद्यालय के अभिभावक भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सदस्यों को समिति के महत्व और भूमिका के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि समिति विद्यालय के विकास और सुचारू संचालन में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों में अभिभावकों मनीषा, कपिल, संतोष देवी, निर्मला देवी, रेखा देवी, राजेश, रोशनी, दीपक, प्रियंका, सरोज, कुसुम, चंचल, आशा देवी, मीनू, युधवीर, दीपक, सरोज, ब्रह्मदेव यादव और सीमा ने बैठक में सक्रिय भागीदारी...