रामगढ़, अप्रैल 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल के चर्चित दीपक हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। घटना के 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। हत्यारे अंडरग्राउंड हैं और मामले पर पुलिस बेबस दिख रही है। वहीं दीपक की दुखियारी मां मानती देवी बिलखते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है। कहती हैं कि दीपक की प्रेमिका के परिजनों ने उनके पूरे परिवार को धमकी दी थी। कहा था कि दीपक की शादी हुई तो उसे काट कर मार डालेंगे। वहीं मुझे व मेरे पति बसंत पासवान को भी मारने की धमकी दी थी। इसलिए डर कर वे पृतक गांव से वापस सेंट्रल सौंदा आ गए थे। इधर दीपक की दूसरी शादी के तुरंत बाद ही गला रेत कर उसे मार डाला गया। दीपक पासवान का पृतक गांव बिहार के नवादा जिला में है, जहां की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह संबंध युवती के विवाह के...