चतरा, सितम्बर 2 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक पर सोमवार की देर शाम दीपक केक शॉप एंड गिफ्ट हाउस का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के बुजुर्गो और गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से दखिया देवी, रामाकांत पाठक, सुबोध कुमार साहु, सुरेश साहू, अर्जुन प्रसाद केशरी, बिजय साहु और मो0 हसीब शामिल रहे। इनके अलावा जितेंद्र सोनी, रमेश राम, शंभू साहू, दीपक ठाकुर सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि दीपक केक शॉप एंड गिफ्ट हाउस के खुलने से क्षेत्र के लोगों को विभिन्न अवसरों के लिए स्वादिष्ट केक और उपहार की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...