गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। लघु उद्योग भारती, उत्तर प्रदेश द्वारा अयोध्या के देवकाली में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी एवं उद्यमी सम्मेलन में गोरखपुर को बड़ी उपलब्धि मिली है। गोरखपुर के मण्डल अध्यक्ष दीपक कारीवाल को संगठन का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने उन्हें मंच से सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने उन्हें अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सूबे के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' उद्यमियों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। गोरखपुर से जिलाध्यक्ष महेश कुमार रूंगटा, महा...