एटा, जनवरी 12 -- दीपक शिवानी की प्रेम कहानी से पूरा गांव परिचित था। हर कोई दोनों के बारे में जानता था। ऐसे में दोनों ने घर से बाहर जाकर नई दुनिया बसाने की योजना बना ली। दोनों ने प्रयागराज के आर्य समाज मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने के बाद यह तय कर लिया कि अब हम पति पत्नी हो गए। कोई कुछ नहीं कहेगा। इसके बाद भी परिवार के लोगों ने जीने नहीं दिया। थाना जैथरा क्षेत्र के गांव गढिया सुहागपुर निवासी दीपक और शिवानी की प्रेम कहानी को पूरा गांव जानता था। हर कोई इन दोनों के क्रिया कलापों को भी देखता था। दिसंबर माह में घर से चले गए थे। नई दुनिया बसाने का फैसला ले लिया। काफी दिनों तक दोनों का पता नहीं चला तो शिवानी के परिजन उसकी तलाश में जुट गए। पता चला कि 11 दिसंबर 2025 को दोनों ने प्रयागराज के आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। इस शादी की भनक...