लखनऊ, मार्च 19 -- लखनऊ, विधि संवाददाता। एमएसीटी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में दीपक प्रकाश प्रकाश को अध्यक्ष एवं सत्यनारायण यादव को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी संजय शुक्ला के अनुसार संयुक्त सचिव के पद पर आलोक कुमार यादव, दिव्या गुप्ता एवं दिव्यांश सिंह को विजयी घोषित किया गया। जबकि उपाध्यक्ष मध्य पद पर रमेश कुमार शर्मा एवं रितेश कुमार गुप्ता चुने गए। उन्होंने बताया कि कोषाध्यक्ष के पद पर रितेश कुमार श्रीवास्तव मनोनीत किए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान शांतपूर्ण रहा। मतों की गिनती के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...