बांदा, जनवरी 11 -- बांदा, संवाददाता। शंकर नगर वार्ड से जुड़े दीपकबाग मोहल्ले में पक्की सड़क, पक्की नालियां, सफाई और शाम को सड़कों पर लाइट की उचित व्यवस्था न होने से लोग परेशान थे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बीते 27 दिसंबर के अंक में 'गलियां खस्ताहाल...सड़क में जलभराव से बेहाल' शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। यहां की समस्या को अपने बोले बांदा अभियान के तहत प्रमुखता से उठाया। संबंधित विभाग ने इसका संज्ञान लिया और 15 दिन के अंदर ही यहां सीसीरोड व सफाई आदि का कार्य शुरू कर दिया। मोहल्लेवासी सीसी मार्ग बनने से खुश हैं। मोहल्ले के संदीप गुप्ता, नरेंद्र व शिवम आदि ने बताया कि खबर का संज्ञान लेकर अधिकारियों ने तेजी दिखाई। उखड़ी बदहाल सीसी मार्ग ने परेशान कर रखा था। पक्की नालियां न होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता है। जलनिकासी न होने से ...