पटना, जुलाई 31 -- रालोजपा एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को पटना में भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य से मुलाकात की। भाकपा माले कार्यालय में दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली। मुलाकात के बाद श्रवण अग्रवाल ने कहा कि कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होना है। राज्य की जनता वर्तमान एनडीए सरकार से तंग आ चुकी है। गरीब, दलितों और महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ गया है। सामाजिक न्याय ओर बहुजनों की हित की बात करने वाली पार्टियों को एकजुट होकर बिहार के भविष्य के लिए एक नई दिशा निर्धारित करने का अब समय आ गया है। अग्रवाल ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सामाजिक न्याय वाली ताकतों की एकजुटता को लेकर चर्चा हुई। मौके पर छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार यादव भी मौजूद रहे।

हिंदी...