पटना, अक्टूबर 5 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग (EC) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग सिर्फ अपनी ही पीठ थपथपाने में माहिर है। उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के बारे में झूठ क्यों फैला रहा है? भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि पटना में राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद आयोग ने यह दावा किया कि सभी दलों ने 'एसआईआर' (सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर रिपोर्ट) के लिए उसे बधाई दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि बैठक में भाकपा माले के शिष्टमंडल ने आयोग को उसकी लापरवाहियों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। दीपंकर भट्टाचार्य ने पूछा कि जिन दलों ने एसआईआर के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और लगातार संघर्ष किया, वे आयोग को धन्यवाद क्यों देंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग इस विष...