पटना, जून 26 -- भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है। उन्होंने विशेष सघन पुनरीक्षण को अव्यवहारिक योजना बताया। गुरुवार को पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को लेकर बड़े पैमाने पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाने के आदेश पर आश्चर्य एवं चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर राज्य के 7.8 करोड़ से अधिक मतदाताओं का घर-घर सर्वेक्षण करने का लक्ष्य तय किया है। चुनाव आयोग 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाना चाहता है, जिसमें करीब 5 करोड़ मतदाता थे। उन्होंने कहा कि उसके बाद जो मतदाता जोड़े गए हैं, उन्हें अब पहचान से जुड़े कई अनिवार्य दस्तावेज देने होंगे। ऐसे मे...