सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद । शिक्षा की बुनियादी सतह को मजबूत करके ही हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए दीन के साथ दुनियावी पढ़ाई करने से मजबूत आधार बनता है। इससे इंसान को अच्छा मुकाम हासिल होने के साथ अभिभावको का सम्मान समाज में बढ़ता है। ये बातें बाराबंकी के मौलाना तस्दीक हुसैन ने कही। वह डुमरियागंज क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित वक्फ बोर्ड इमामबाड़ा में गुलदस्ता मातम के बैनर तले आयोजित मजलिस को खिताब कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अभिभावकों को दीन के साथ दुनियावी तालीम को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। तालीम जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातों को अकीदतमंदों के बीच साझा किया। उन्होंने कहा कि पैग़म्बरे रसूल के नवासे इमाम ...