मेरठ, अक्टूबर 31 -- रोहटा। रोहटा स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरआन में आयोजित एक दिवसीय जलसे का बुधवार देर रात दुआ के साथ समापन हो गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और मुल्क में अमनो अमान के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआ मांगी। कार्यक्रम की शुरुआत कारी मौ. शाहिद की कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई। मौलाना अली जौहर ने नात ए पाक पेश की। अध्यक्षता मुफ्ती मौ. जिशान और संचालन मौलाना वाकिब जमाल ने किया। एक बच्चे के कुरान हिफ्ज करने पर दस्तारबंदी की रस्म अदा की गई। मुफ्ती मौलाना मुस्तकीम ने कहा कि मुसलमान को अपनी जिंदगी नबी-ए-पाक के बताए रास्ते पर गुजारनी चाहिए। वहीं, दारुल उलूम देवबंद से आए उस्ताद ए हदीस मुफ्ती सलमान मंसूरपुरी ने कहा कि हर इंसान का फर्ज है कि वह अपने पड़ोसी से अच्छा बर्ताव करे। चाहे वह किसी भी मजहब का मानने वाला क्यों न ...