लखनऊ, जून 30 -- मजलिस लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मदरसा-ए-नाजमियां में मौलाना हमीदुल हसन ने मजलिस को खिताब किया। उन्होंने कहा कि दुआ अल्लाह से मोहब्बत देती है और जुल्म से नफरत देती है। जहां जहां दुआ करेंगे सामने कोई न कोई जुल्म दिखायी देगा। उन्होंने कहा कि अल्लाह अपनी मखलूक पर रहम करता है और वह चाहता है कि हर शख्स भी रहम करे। इममाबाड़ा जन्नतमाब तकी साहब में मौलाना सैफ अब्बास ने मजलिस को खिताब किया। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने पैगंबरे इस्लाम की जिंदगी में ही गदीर के मैदान में अली की विलायत का एलान करवा कर यह इंतजाम कर दिया कि रसूल के बाद इमामत का सिलसिला जारी रहे, ताकि कयामत तक लोग गुमराही से निजात पाते रहें। इमामबाड़ा गुफरामाआब चौक में मौलाना कल्बे जव्वाद ने मजलिस को खिताब करते हुए दीन और अज़ादारी के प्रचार-प्रसार में उलमा के किरदार को याद किया। ...