कानपुर, मई 23 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल में बंद अधिवक्ता धीरज उपाध्याय (दीनू) को कड़ी सुरक्षा में गुरुवार को जेल से कोर्ट लाया गया। नवाबगंज थाने में दर्ज धोखाधड़ी कर जमीन का अनुबंध कराने और रंगदारी मांगने की धारा लगाकर दीनू समेत 10 का नाम बढ़ाया गया है। इसमें न्यायिक रिमांड के लिए पुलिस उन्हें कोर्ट लेकर आई थी। इस दौरान कोर्ट छावनी बनी रही। कोर्ट परिसर से लेकर सड़क तक करीब सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ करीब सवा सौ अधिवक्ता मौजूद रहे, लेकिन कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। न्यायिक मजिस्ट्रेट तीन की कोर्ट ने अधिवक्ता की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर कर ली। थाना नवाबगंज में नरेंद्र देव ने परमियापुरवा निवासी राम खिलावन, उसकी समधिन विमला देवी और दामाद ...