कानपुर, अक्टूबर 31 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दीनू के पांच साथियों का गुरुवार को पुलिस ने गैंगस्टर में रिमांड ले लिया। दीनू और राम खिलावन को भी पुलिस ने तलब करने की अर्जी दी थी लेकिन दोनों आ नहीं सके। इसके चलते अब पुलिस फिर दोनों को तलब कराएगी। नवाबगंज पुलिस ने दीनू और उसके 24 साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले की जांच चमनगंज इंस्पेक्टर संजय राय कर रहे हैं। इंस्पेक्टर ने सोनभद्र जेल में बंद दीनू उपाध्याय, हमीरपुर जेल में बंद राम खिलावन और कानपुर जेल में बंद दीनू के भाई संजय उपाध्याय, अरिदमन सिंह, नारायण सिंह भदौरिया, दीपक जादौन और अनूप शुक्ला को तलब करने की अर्जी गैंगस्टर कोर्ट में दी थी। गुरुवार को उक्त पांचों आरोपियों को जेल से कोर्ट लाया गया था। पुलिस की दलील के बाद गैंगस्टर में पांचों आरोपियों का न्यायिक रिमांड स्व...