कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर,संवाददाता। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बिल्हौर पुलिस ने दीनू उपाध्याय गैंग के साथी गैंगस्टर सत्येंद्र त्रिवेदी समेत आठ के खिलाफ हाईकोर्ट में साथी का फर्जी हस्ताक्षर कर झूठा हलफनामा लगाने के आरोप में रिर्ग्ट दर्ज कराई है। 18 जून 2024 को मुबंई रिद्वी सोहिलगाला ने बिल्हौर तहसील के विशुनपुर गांव स्थित जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाकर दीनू उपाध्याय के साथी बैकुंठपुर-बिठूर निवासी गैंगस्टर सत्येंद्र त्रिवेदी, सुरेश, अरुण कुमार, प्रदीप बाजपेई, दीपू, सावित्री उर्फ राजो के खिलाफ रिपोर्ट कराई थी। पुलिस आरोपितों को जेल भेज चुकी है। वहीं, पीड़िता के केस की तरफ से पैरोकार लखनपुर-कानपुर निवासी अनूप त्रिपाठी को नियुक्त किया है। पैरोकार अनूप त्रिपाठी ने कमिश्नर को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्होंने मामले को लेकर हाईकोर्ट में रिट ...