गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रविवार को नौरंगाबाद स्थित जामिया अल इस्लाह एकेडमी में बाल दीनी संगोष्ठी हुई। कारी अनस रजवी ने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम पूरी दुनिया के लिए आदर्श हैं। उनका जीवन सत्य, सहिष्णुता और सौहार्द से भरा है। उन्होंने कहा कि समाज की खुशहाली तौहीद और भाईचारे पर आधारित होनी चाहिए। अंत में शांति और तरक्की की दुआ मांगी गई। वहीं, जाफरा बाजार में हजरत सैयद कयामुद्दीन शाह अलैहिर्रहमा का 319वां उर्स-ए-पाक अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह कुरआन ख्वानी और चादरपोशी की गई। इमाम रहमत अली निजामी ने बताया कि वे शाहजहां के दौर में गोरखपुर आए थे। उर्स में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...