बिजनौर, मई 14 -- तन्जीम उल मकातिब की ओर से मोहल्ला बुखारा इमामबाड़ा में दो दिवसीय दीनी शैक्षिक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में देश भर से आए उलेमाओं, खतीब और शायरों ने हिस्सा लिया। तन्जीम उल मकातिब की देखरेख में उलेमाओं, खतीब और शायरों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। मकातिब के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रभावशाली वैज्ञानिक, सामाजिक एवं बौद्धिक प्रदर्शनों से दर्शकों को प्रभावित किया। संस्था के उपाध्यक्ष मौलाना शबीउल हसन, सदस्य मौलाना सैयद सफदर हुसैन, मौलाना सैयद कमर सुल्तान रिजवी आदि शामिल रहे। आयोजन शिया समाज बिजनौर के सहयोग से किया गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...