आजमगढ़, जनवरी 9 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर से सटे रानी की सराय चेकपोस्ट के पास स्थित एक स्कूल में दीनी शिक्षा देने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की गई है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। कक्षा में छोटे बच्चों से शिक्षिका द्वारा दीनी सवाल पूछने और धर्म के बारे में जानकारी देने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो रानी की सराय स्थित चेकपोस्ट के पास स्थित एक नामी विद्यालय का बताया गया। जिसके संचालक सपा के एक जनप्रतिनिधि हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत डीएम से की। जिसके बाद डीएम ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी। इस बारे में विद्यालय के प्रबंधक का कहना है क...