अमरोहा, दिसम्बर 22 -- अमरोहा, संवाददाता। अंजुमन सीरत-उन-नबी के संयोजन में 55वें दीनी व इल्मी तकरीरी मुकाबलों का आयोजन रविवार को अब्दुल करीम खान इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन के अध्यक्ष असलूब हुसैन जैदी ने की। निर्णायक मंडल में सीनियर ग्रेड में मास्टर असलम उस्मानी, डा.मिस्बाह सिद्दीकी व महताब अमरोहवी तथा जूनियर ग्रेड में मौलाना मोहम्मद आसिम मुबाशिर, असीम अकरम व अली मोहतशम रहे। प्राइमरी ग्रेड में प्रथम स्थान मरियम, जेएमपी स्कूल अमरोहा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान एलिशबा बश्शार सेंट मैरी स्कूल अमरोहा तथा तृतीय स्थान अदीबा, तैयब जूनियर हाई स्कूल ने प्राप्त किया। मिडिल ग्रेड में प्रथम स्थान एकेके इंटर कॉलेज के कक्षा 7 के छात्र हारिस ने प्राप्त किया। द्व...