मुरादाबाद, फरवरी 14 -- नगर के फुलवार चौक के निकट अजमते इस्लाम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें रसूले अकरम की सुन्नतों पर चलने का आह्वान किया और सभी से बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतें अपनाने की अपील की गई। देर रात शब-ए- बारात के मौके पर आयोजित कांफ्रेंस में रामपुर से चलकर आए मौलाना मुफ्ती नाजिम रजा एहसानी ने नूरानी खिताब किया, उन्होंने कुरान और हदीस की रोशनी में अपना बयान करते हुए कहा कि मुसलमान को कहां होना चाहिए था, आज वह अपनी बद आमाली के कारण सबसे पीछे नजर आ रहा है। बुजुर्गों की खिदमत नहीं करता है, दीनी तालीम से दूर हो रहा है जो इसकी बर्बादी का सबब है, उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे में डूब रहा है। इसी को लेकर के सुधार की जरूरत है। कहा कि नबी की सुन्नतों को अपना लो तुम कामयाब हो जाओगे। इनके अलावा फर्रुखाबाद से आए मुफ्ती अब्दुल मुईद...