बागपत, नवम्बर 23 -- रटौल के मदरसा मोहसिन उल उलूम में दो दिवसीय वार्षिक सालाना जलसे का आयोजन किया गया, जिसके पहले दिन जलसे में तकरीर करते हुए आलिमा खदीजा ने कहा की महिलाओं को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम जरूर हासिल करनी चाहिए। कहा की महिलाओं के लिए पर्दा बहुत जरूरी है। ऐसा करने से बुजुर्गो का सम्मान होता है। हिन्दी और अंग्रेजी के साथ-साथ कम्प्यूटर का भी ज्ञान हासिल करना चाहिए, जिससे हम आत्मनिर्भर बन सके। जलसे में आलिमा आयशा, आलिमा इकरा, हाजी मुन्तजिर, कारी जमील, हाफिज इन्तजार, हाफिज सलमान, कारी साकिर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...