रामपुर, जुलाई 4 -- इमामबाड़ा मिर्जा मोहम्मद जफर बेग लाल कबर पर मजलिस को खिताब फरमाते हुए करते हुए मौलाना जाहिद रिजवी ने कहा कि ख़ुदा ने इंसान को पैदा किया और उसे बोलना सिखाया। ख़ुदा ने रसूल-ए-अकरम के अहलेबैत को इमामत अता की। इमामत हजरत इब्राहिम की दुआ का नतीजा है कि ख़ुदा वन्दे आलम ने हजरत इब्राहीम को नबूवत व रिसालत पर फाइज किया और मुख्तलिफ इम्तहानत में कामियाब होने के बाद अल्लाह ने इमामत का औदा अता किया। मौलाना जाहिद रिजवी ने कहा हमें आजादारी कायम करना चाहिए और इसी के साथ मुसलमानों को इल्म हासिल करने के लिए मॉडर्न एजुकेशन भी हासिल करनी चाहिए। कहा की दुनिया के मुफक्करीन ने वाक्या-ए-करबला और इमाम हुसैन की क़ुर्बानी पर अपने तअस्सुरात का इजहार किया। मुसन्निफ थामस कारअलाइ अपनी किताब में लिखता है कि करबला का वाक्या एक अलमिया है, जिससे हमें सबक मिल...