बिजनौर, फरवरी 26 -- मदरसा इस्लामिया अरबिया दारुल उलूम झक्काकी में दीनी इजलास व दस्तारबंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दो तालिब ए इल्म के कुरआन मुकम्मल करने पर उनकी दस्तारबंदी की गई। मुफ्ती असरार साहब नजीबाबादी की सदारत व मौलाना असजद रहमानी मूसापुर की निजामत मे आयोजित कार्यक्रम आगाज क़ारी अब्दुल बासित देवबंदी की तिलावत ए कुरान ए पाक व हमज़ा अयाज़ बिजनौरी की नात ए पाक से हुआ। मौलाना असलम की सरपरस्ती में दो तालिब ए इल्म के कुरआन मुकम्मल करने पर हाफ़िज़ मोहम्मद ज़ुबैर पुत्र मोहम्मद इज़हार, हाफ़िज़ मोहम्मद मुबशशिर पुत्र मोहम्मद अहसान की दस्तारबंदी की गई। मदरसे के मुरर्रसीन मौलाना सरफराज़, कारी कफील, क़ारी सऊद ने सभी तालिब ए इल्म को दुआओं से नवाज़ा और सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर मौलाना लईक़, मौलाना मुनाज़िर हसन, मौलाना वसीम,...