हापुड़, अगस्त 30 -- हापुड़, बसपा के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को दीना भामा बाल्मीकि का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि दीना भाना बाल्मीकि न होते तो बहुजन आंदोलन को काशीराम न मिलते। वहीं शख्स थे, जिन्होंने बामसेफ की स्थापना की। काशीराम साहब को बाबा साहब डा.भीमराव के विचारों से सबसे पहले मिलवाने का काम दीना भामा बाल्मीकि ने किया था। इस मौके पर संजय बाल्मीकि, मोनू जाटव, बाबूराम भारती, कैलाश, महेश, दीपक, नितिन आिद शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...