छपरा, जुलाई 5 -- मशरक , एक संवाददाता। हजारीबाग जेल से शुक्रवार की आधी रात महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह अपने छोटे भाई के निधन के बाद उनके शव के साथ मशरक पहुंचे। रात से लेकर शनिवार तक लोगों का तांता लगा रहा। शनिवार को डोरीगंज घाट पर उनके भाई दीनानाथ सिंह के शव का अंतिम संस्कार किया गया। दीनानाथ सिंह के निधन पर काफी लोग उमड़े। मशरक पहुंचते प्रभुनाथ सिंह उन्हें पुष्पांजलि देते हुए फूट-फूट कर रोने लगे। बेहोशी जैसी स्थिति होने पर लोग उन्हें संभालते हुए कमरे में ले गये। एम्बुलेंस से दीनानाथ सिंह के शव को मशरक बड़हिया टोला अवस्थित आवासीय परिसर में लाया गया था । प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह का पार्थिव शरीर लायंस क्लब छपरा से उपलब्ध कराए गए शीत बॉक्स में रखा। दीनानाथ सिंह की पत्नी दहाड़ मार रोते हुए पति के शव से लिपट गई। हमरा के छोड़ अना...