सीतामढ़ी, जुलाई 3 -- पटना/सीतामढ़ी। रेल एसपी ने बताया कि बच्चे को लेकर भागने वाला बदमाश ने उसे सीतामढ़ी के पुनौराधाम निवासी टिंकू उर्फ बृजनंदन राय को बेच दिया था। टिंकू से पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी दीनानाथ साह ने दो लाख 70 हजार में खरीदा लिया। इसके बाद उसने बच्चे का मुंडन संस्कार भी करा दिया था। पुलिस ने खैरवा से बच्चे को बरामद करने के साथ ही खरीदने वाले दीनानाथ और बेचने वाले टिंकू को गिरफ्तार किया है। ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही महिला के बच्चे को लेकर भाग गया था बदमाशपटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दस के पास स्थित बुकिंग कार्यालय के पास 28 जून को सीतामढ़ी की राधा देवी बैठकर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही थी। इसी बीच वह पति से बात करने को किसी से फोन मांगने लगी। इसी दौरान एक अंजान व्यक्ति आया और नजर बचाकर बच्चे को लेकर भाग गया।

हि...