फरीदाबाद, फरवरी 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-16 स्थित किसान भवन में जाट समाज की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जाट सेवा संघ रोहतक का प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुआ। जाट समाज के अध्यक्ष जेपीएस सांगवान ने सभी का स्वागत किया। जाट सेवा संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह करोडा ने बताया कि जाट सेवा संघ विश्व सर्वधर्म जाट एकता केंद्र दीन बंधू चौ. छोटूराम धाम का निर्माण कर रहा है, क्योंकि सर छोटूराम ने 1910 में सभी वर्ग के लोगों को शिक्षा में भागेदारी के लिए प्रयत्न किए थे ताकि जाट समाज के साथ-साथ अन्य समाज भी अपना उत्थान कर सके। इसी के मद्देनजर छोटूराम धाम में कौशल विकास और ग्रामीण उद्यमिता संस्थान का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बच्चों को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, विशाल सभागार, विश्व स्तरीय पुस्तकालय और तीन हजार लड़के-लडकियों के लि...