देवघर, अगस्त 25 -- दीनबंधु मध्य विद्यालय में सोमवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर तथा विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के संयुक्त बैनर तले एक कदम शिक्षा की ओर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान विद्यालय के एक सौ विद्यार्थियों को चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के अध्यक्ष रवि कुमार केशरी, वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव द्वारा अभ्यास पुस्तिका, पेंसिल, रबड़, पेंसिल कटर प्रदान किया गया। मौके पर देवघर चैंबर के अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह सिर्फ किताबों में लिखे शब्दों को याद करना नहीं है, बल्कि जीवन को समझने और बेहतर बनाने का तरीका सिखाती है। शिक्षा से हमें सही और गलत में फर्क करना आता है। यह हमारी सोच को विस्तृत करती है और हमें आत्मनिर...