देवघर, जून 21 -- देवघर। दीनबंधु उच्च विद्यालय के रवीन्द्र सभागार में शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान सत्य नारायण ने कहा कि खुले स्थानों में योगासन करना सबसे अच्छा माना जाता है। अगर ऐसा नहीं हो तो किसी भी खाली जगह पर आसन किए जा सकते हैं। आसन सुबह के समय करना ही सबसे अच्छा माना जाता है। शिल्पी ने आसन करने की विधि के बारे में बताया। बच्चों ने संकल्प लिया कि सकारात्मक सोच अपनाकर जीवन के क्षेत्र में प्रगति करेंगे। सुनील ने कहा कि प्रतिदिन नियमित रूप से योगासन कर निरोगी काया बनाया जा सकता है। रीता ने कहा कि कोई भी परिस्थिति में अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखना योग का धर्म है। इस दौरान मंच का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक काजल कान्ति सिकदार ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी...