हरदोई, दिसम्बर 2 -- कछौना (हरदोई)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम दीननगर में शराब पीकर एक भतीजे ने अपने वृद्ध चाचा को बुरी तरह से पीट दिया। इसके बाद भाग गया। कुछ ही देर में चाचा की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। गांव दीननगर निवासी मृतक के पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की शाम को ताऊ राजाराम का बेटा सन्तोष कश्यप शराब पीकर घर पहुंचा। इसके बाद अपने पिता राजाराम के साथ घर में घरेलू बातों को लेकर झगड़ा कर रहा था। इस बीच चीखपुकार सुनकर सुनील के पिता लालता प्रसाद अपने बड़े भाई राजराम का बचाव करते हुए वहां पहुंचे। झगड़ रहे भतीजे संतोष को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि इस पर भतीजे ने वृद्ध लालता प्रसाद को बुरी तरह से पीट दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह से बीच बचाव करते हुए झगड़े को...