जहानाबाद, अगस्त 11 -- प्रधान डाकघर से आवेदन प्राप्त किया जा सकते हैं छात्र चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह 500 की दर से एक साल तक मिलेगी छात्रवृत्ति जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता भारतीय डाक विभाग ने छात्र-छात्राओं के लिए दीनदयाल स्पर्श योजना शुरू की है। इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह 500 की दर से एक साल में कुल 6000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और डाक टिकट संग्रह में उनकी रूचि बढ़ाना है। यह जानकारी वरीय डाक अधीक्षक गया शंभु राय ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना से बच्चों का ज्ञानवर्धन होगा तथा उन्हें छात्रवृत्ति के माध्यम से पढ़ाई में भी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कक्षा 6 से 9 तक के छात्राओं को एक फिलेटली प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। परीक्षा...