मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- मुरादाबाद। दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर बुद्धि विहार के गायत्री पार्क में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्वच्छता अभियान चला कर पौधे लगाए। मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्म मानववाद ने भाजपा सरकारों के राष्ट्रीय नीति निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने अध्यक्षता की। अंत में एक पीपल का पौधा मां के नाम रोपित किया गया। बुद्धि विहार की पार्षद कविता गुप्ता, विमल पंवार कपिल गुप्ता, शशि चौहान, राकेश श्रमवीर संजय कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...